इमाम हुसैन (अ०) की याद में सामाजिक कौशल को बढावा देने व महिला सशक्तिकरण केलिए ह्यूमन वेलफेयर सोसायटी (रजि०) लखनऊ ने वरिष्ठ रंगकर्मी राजेश सक्सेना व संस्था के अध्यक्ष एम० अली ‘मदहोश’ (वरिष्ठ साहित्यकार) ने 50 (पचास) सर्टिफिकेट कोर्स जैसे कि काफ्ट, सिलाई कढाई, ब्यूटीशियन, इंग्लिश स्पीकिंग, चिकन वर्क, मेंहदी, योगा, पेंटिंग, अभिनय आदि प्रारम्भ किये। इस अवसर पर संस्था के नये शाखा कार्यालय ठाकुरगंज चौराहा ‘ठाकुरगंज लखनऊ व मदहोश सिने प्रोडक्शन के कलाकार स्व० चन्दन सैनी के नाम से ‘चन्दन मेमोरियल प्रशिक्षण केन्द्र’ 448/20/4क नगरिया थाना ठाकुरगंज के पीछे ठाकुरगंज लखनऊ का भी कोर्स सिखाने के लिए प्रारम्भ किया गया। प्रशिक्षण कार्यकम की निदेशक कुमारी निदा फात्मा ने कहा कि इमाम हुसैन (अ०) की याद में समाज के सभी वर्ग के उत्थान विशेषकर महिला उत्थान के लिए 50 कोर्स की शुरूआत की जा रही है। मोहर्रम का सम्मान करते हुए साधारण तरीके से कार्यक्रम सम्पन्न किया जा रहा है। राजेश सक्सेना’ ने कहा कि ह्यूमन वेलफेयर सोयायटी सभी धर्म व वर्गों के लोगों की निःस्वार्थ सेवा करती है। इस कार्यकम में शिवानी, संजीव नारायण सक्सेना, के० एन० सिंह, ए० के० सिंह, विकास, निर्मला, सरोज कुमारी, कशिश सिंह, सलमा, मो० सलीम, मंजू श्री, नीरज सैनी, प्रशांत आदि हिन्द सेवको ने भाग लिया।

+ There are no comments
Add yours