अनुपम दीक्षित ने कहा कि काशी पूरे देश की आस्था का केंद्र है। सावन के महीने में श्रद्धालुओं के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई है। मूलभूत सुविधाएं ठप हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार केवल प्रचार में व्यस्त है।
कांग्रेस का आरोप है कि जब वे जनता की समस्याएं उठाते हैं, तो सरकार फर्जी मुकदमे दर्ज करवाती है। वाराणसी में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत 10 कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया। जिला कॉर्डिनेटर संदीप पाल के अनुसार, कांग्रेस कार्यकर्ता वाराणसी में जलभराव, सीवर समस्या, दुकानदारों की परेशानी और कांवर यात्रियों की समस्याओं को लेकर शांतिपूर्ण पदयात्रा कर रहे थे।
फर्जी मुकदमा वापस लेने की मांग
इसके बावजूद सिगरा थाने में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया। कार्यक्रम में डॉ. राजीव कुमार सिंह लोध, सत्यबोध प्रकाश, भुट्टो मियां, अमलेंद्र त्रिपाठी, सुनीता देवी और हसन अहमद सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। कांग्रेस ने फर्जी मुकदमों की वापसी की मांग की है।

+ There are no comments
Add yours