रिपोर्ट हरदोई से जिला संवादाता हरिनाम कुमार तस्वीर न्यूज चैनल
पिहानी क्षेत्र में स्थित रामपुर कोड़ा गांव के निवासियों ने साधनांवा फीडर के एक लाइनमैन पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है। ग्रामीणों की शिकायत के अनुसार, समथरी पिहानी का रहने वाला यह व्यक्ति गांव में कटिया और मोटर चलाने के नाम पर पैसे वसूलता है।
ग्रामीणों का कहना है कि पैसे न देने पर वह गांव की बिजली काट देता है और भुगतान होने तक कनेक्शन नहीं जोड़ता। इतना ही नहीं, उस पर अपने करीबी आशीष सिंह की चक्की को चोरी की बिजली से चलवाने का भी आरोप है। इसके लिए उसने गांव के नलकूप का ट्रांसफॉर्मर खराब कर दिया है।
वर्तमान में भी ट्रांसफॉर्मर खराब होने से गांव के किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामवासियों ने अधिकारियों से इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने आरोपी लाइनमैन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी मांग की है।

+ There are no comments
Add yours