–
आलिमे-दीन ने पेश किया कर्बला का दर्दनाक वाक़या, लोगों की आंखें हुईं नम
लोकेशन – प्रयागराज
।दरबारे सफ़वी शाहनूर अली गंज में शनिवार की रात ‘ज़िक्रे शोहदाये-कर्बला’ के पाक मौके पर एक रूहानी महफिल का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुंबई से तशरीफ़ लाए आलिमे-दीन हज़रत अल्लामा मौलाना मुफ़्ती शफ़ीक़ुल क़ादरी हनफ़ी हैदरी साहब क़िबला ने कर्बला की दर्दनाक दास्तान बयान करते हुए इमाम हुसैन व शोहदाए कर्बला की कुर्बानियों को याद किया। उनकी तकरीर सुनकर महफिल में मौजूद अकीदतमंदों की आंखें नम हो गईं।
जलसे की शुरुआत नाते पाक से हुई जिसमें इमामे हुसैन की शान में शानदार नातिया कलाम पेश किए गए। प्रमुख रूप से शहाबुद्दीन चिश्ती, सुफियान फूलपुरी, रेहान हामिद सफ़वी और जिया नियाज़ी ने अपने कलामों के ज़रिए इमामे आली-मक़ाम को खिराजे अकीदत पेश की।
महफिल देर रात तक इमाम हुसैन की अज़मत और सब्र व इसार की मिसालों से रौशन रही। जलसे के समापन पर ‘नज़रे इमाम हुसैन’ के तौर पर लंगर-ए-हुसैनी तकसीम किया गया।
इस मौके पर दरबारे सफ़वी खानकाह के सज्जादानशीन हकीम रिज़वान हामिद साहब ने शहरवासियों, मुरीदीन और तमाम अकीदतमंदों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।
कार्यक्रम से जुड़ी तमाम जानकारी मोहिबाने औलिया कमेटी के सदर जनाब महबूब दावर ने साझा की।

+ There are no comments
Add yours