पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेजा
कलान क्षेत्र में फसल में खाद लगाने गए किसान की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए।जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कलान थाना क्षेत्र के गांव विचोला निवासी रामकुमार यादव गुरुवार की सुबह 10:30 बजे खेत पर खड़ी फसल में खाद लगाने गए थे।खाद लगाते समय खेत में अचानक करंट दौड़ गया। बिजली का करंट लगने से रामकुमार यादव की मौके पर ही मौत हो गई।आनन फानन में परिजन उसे डॉक्टर के यहां ले गए।जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु पीएम हाउस शाहजहांपुर भेज दिया है।
मृतक रामकुमार यादव बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे।उनकी मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। रामकुमार की मौत से पत्नी मीना देवी एवं अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्ट राकेश कुमार

+ There are no comments
Add yours