तिलहर / शाहजहांपुर
गुरुकुल महा विद्यालय प्रबंध तंत्र के सानिध्य में मुख्य अतिथि एडीएम वित्त अरविंद कुमार ने यज्ञ में आहुतियां देने के बाद विद्यालय प्रांगण में पौधा रोपण किया ।
एडीएम वित्त अरविंद कुमार गांव रुद्रपुर स्थित गुरुकुल महा विद्यालय पहुंचे । यहां प्रबंध तंत्र के सानिध्य में ब्रह्मचारियों के साथ आयोजित यज्ञ में आहुतियां देकर सभी की रक्षार्थ कामना की । इसी क्रम में उन्होंने यहां विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण भी किया । उन्होंने हाल ही में गुरुकुल में एक ब्रह्मचारी की मौत मामले में संवेदना व्यक्त करते हुए वैदिक संस्कार केंद्र रहे गुरुकुल महाविद्याल व ब्रह्मचारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की । उन्होंने कहा कि गुरुकुल हमारी वैदिक परम्परा को जीवंत करने बाली पुरातन संस्था है । जिसमें बाल ब्रह्मचारियों को संस्कारित किया जाता है । इस मौके पर अध्यक्ष ओम शंकर आर्य , दासीराम आर्य , प्रबंधक डॉ श्रेष्ठा आर्या , प्राचार्य धारणा आर्या, डॉ श्रद्धा आर्या, आचार्य प्रणव कुमार , ब्रह्मचारी आचार्य उत्तम , बाबा शम्स उर्फ शंभुदेव आर्य , अभय सिंह आर्य , आचार्य प्रदीप , देवेश कुमार , आचार्या ज्योति , सूर्यकमार गंगवार एडवोकेट , ऋषभ गंगवार व विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा ।
रिपोर्ट धर्मेंद्र यादव

+ There are no comments
Add yours