गोंडा जिले के एडीओ क्वापरेटिव सुधीर सिंह ने बताया कि गुरुवार को मुजेहना ब्लॉक की अलग-अलग साधन सहकारी समितियों पर यूरिया की खेप पहुंच गई है। शुक्रवार को वितरण कराया जाएगा। बताया कि साधन सहकारी समिति धानेपुर पर 600 बोरी यूरिया,रेतवागाड़ा में 600, माधवगंज 300, दूल्हापुर बनकटी 300, त्रिलोकपुर समिति पर 300 बोरी यूरिया खाद भेजी जा रही है। साथ ही शुक्रवार को भी 600 बोरी यूरिया की खेप साधन सहकारी समिति धानेपुर पर पहुंचेगी। उन्होंने किसानों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है कहा कि खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। किसानों को खाद की किल्लत नहीं होने दी जाएगी।

+ There are no comments
Add yours