देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पंडरी कृपाल के मुरावन पुरवा का है मामला।
मृतक की पहचान संदेशवा गाँव के रहने वाले चौबीस वर्षीय सुजीत तिवारी के रूप में हुई है।
खबर उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से है जहां पर देहात कोतवाली क्षेत्र के पंडरी कृपाल के मुरावन पुरवा गांव से जुड़ा हुआ है। यहां से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। संदेशवा गाँव के रहने वाले 24 वर्षीय युवक सुजीत तिवारी का श’व शुक्रवार सुबह सरयू नहर में मिला।
बताया जाता है कि सुजीत बुधवार को घर से निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने संदेशवा गांव के पास नहर में एक शव उतराता हुआ दिखाई पड़ा इस पर तुरंत पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने श’व को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उधर सुजीत की असामायिक मौत की खबर सुनते ही घर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

+ There are no comments
Add yours