तिलहर/शाहजहांपुर
प्रतिष्ठित दंत चिकित्सक ने घरेलू प्रताड़ना और दहेज की मांग से तंग आकर लंबे अरसे बाद अपने पति आलोक पाण्डेय, पूर्व स्टाफ नर्स सास प्रेम बालिका पाण्डेय और नंद शुभा पाण्डेय पर, गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया।
प्रतिष्ठित महिला दंत चिकित्सक ने कोतवाली पुलिस को बताया कि 10 सितंबर 2022 को आलोक पाण्डेय पुत्र अखिलेश पाण्डेय निवा० मोहल्ला पंजाबी कॉलोनी कस्बा तिलहर के साथ कोर्ट मैरिज हुआ था और उसके बाद हम अपनी ससुराल में रहने लगे परंतु कुछ दिनों बाद ही पति, सास व ननद, मुझ पर मायके जाकर नगदी लाकर देने का दबाव बनाने लगे! मैं जब इसका विरोध करती तब मेरे साथ गाली गलौज और जमकर मारपीट की जाती और कहीं शिकायत करने पर मुझे जान से मारने की धमकियां दी जाने लगी।
पीड़ित महिला दंत चिकित्सक कीर्ति शर्मा ने आगे बताया की एक प्रतिष्ठित चिकित्सक होने के नाते मैंने अपनी सास पूर्व स्टाफ नर्स प्रेम बालिका पाण्डेय पत्नी अखिलेश पांडे, पति आलोकपाण्डेय पुत्र अखिलेश पाण्डेय तथा ननद शुभा पाण्डेय पुत्री अखिलेश पाण्डेय द्वारा दहेज की मांग का विरोध करने पर अपने साथ होने वाली अभद्रता मारपीट और प्रताड़ना को खामोशी से बर्दाश्त करती रही लेकिन जब मामला हाथों से बाहर निकल गया तब मजबूरन मुझे पुलिस की शरण में आना पड़ा।
पुलिस ने पीड़ित महिला दंत चिकित्सक की तहरीर पर प्रेम बालिका पांडे, पति आलोक पांडे तथा ननद शुभा पांडे पर बीएस की धारा 85, 115(2), 352, 351(2) तथा दहेज एक्ट की धारा 3/4 में मुकदमा दर्ज कर जांच की अगली कार्यवाही आरम्भ कर दी है।
रिपोर्ट धर्मेंद्र यादव

+ There are no comments
Add yours