मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया मऊ से चुनाव लड़ने की तैयारी में था
पूर्व विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गाजीपुर जिले की पुलिस ने लखनऊ से हिरासत में लिया है। उसे दारुलशफा स्थित विधायक निवास से पकड़ा गया। उमर अंसारी पर गाजीपुर में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है, जिसके सिलसिले में यह कार्रवाई की गई।
पुलिस ने उमर को हिरासत में लेने के बाद सीधे गाजीपुर रवाना कर दिया, जहां उससे पूछताछ की जाएगी और शनिवार को इस मामले में अधिकृत जानकारी साझा की जाएगी।सूत्रों के मुताबिक, उमर अंसारी के खिलाफ आर्थिक अनियमितता और जालसाजी से जुड़े गंभीर आरोप हैं। मामला सामने आने के बाद गाजीपुर पुलिस की टीम ने लखनऊ पहुंचकर लोकेशन ट्रेस की और उसे विधायक निवास से गिरफ्तार किया।

+ There are no comments
Add yours