रिपोर्टर : अजीत कुमार यादव
गोंडा: सपा के राष्ट्रीय सचिव मसूद आलम खां सहित प्रतिनिधि मंडल बुधवार को नहर हादसे में मारे गए परिजनों से मिलकर ढाढस बंधाया। सपा नेता ने कहा कि जिले के मोतीगंज इलाके के सीहा गांव प्रहलाद गुप्ता के दुःख देखकर और सुनकर हृदय विचलित हो गया पिछले दिनों सीहा गांव से पृथ्वीनाथ मंदिर जलाभिषेक के लिए 16 लोग बोलेरो गाड़ी से जा रहे थे रास्ते में इटियाथोक थाना क्षेत्र के रेहरा गांव के पास बोलोरो गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी जिसमें प्रहलाद गुप्ता के परिवार के 9 लोगों की असामायिक मौ’त हो गई थी दो अन्य पड़ोसी की भी मौ त हो गई थी कुल 12 लोगों की मृत्यु हो गई थी।
बुधवार को समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल सीहा गांव पहुंचकर के प्रहलाद गुप्ता व अन्य मृ’तक के परिवारों से मुलाकात कर अपनी गहरा दुख व संवेदना प्रकट की और भविष्य में हर तरह से से खड़ा रहने के लिए अपनी ओर और पार्टी की ओर से वचन दिया गया ।
साथ ही श्रद्धांजलि अर्पित किया।और ईश्वर मृतक आत्माओं को शांति दे और परिवार वालों को इस पहाड़ जैसे दुख को सहने की शक्ति दे।

+ There are no comments
Add yours