फर्रुखाबाद/कायमगंज- जूहीशाह बाबा के दरबार में “सूफी बसंत महोत्सव” में दिखा हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा। कायमगंज नगर से सटे गांव लालबाग हमीरपुरखास में स्थित जूहीशाह बाबा के दरबार में आज सूफी बसंत महोत्सव का विधिवत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी समुदाय के अनुयायी व श्रद्धालु मौजूद रहे।यह दरबार हिन्दू- मुस्लिम एकता की मिसाल कायम रखने के लिए जाना जाता है।यहाँ प्रतिदिन इनके मानने वाले श्रद्धालु आते हैं जिसकी वजह से यहां प्रत्येक वर्ष सूफी बसंत महोत्सव का विधिवत कार्यक्रम किया जाता है। पूर्व में जूहीशाह बाबा के सज्जादानशीन कबीर अहमद चिश्ती कादरी हुआ करते थे परन्तु उनके अचानक गुजर जाने की वजह से लगभग दो बर्ष से उनके बड़े पुत्र मुशीर अहमद को सज्जादानशीन बनाकर उनके ऊपर सेवा करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। मुशीर अहमद ने पिता कबीर अहमद चिश्ती के आदर्शों पर चलकर आम जनमानस की लगातार सेवा कर रहे हैं यहाँ पर खासकर हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे को हमेशा से ही बढ़ावा मिला है। सूफी बसंत महोत्सव में आज भी यही देखने को मिला एटा आवागढ़ से आये पंडित सरोज कुमार दुबे ने हिन्दू- मुस्लिम भाईचारा देखकर काफ़ी खुशी जाहिर की उन्होने कहा कि जनपद फर्रुखाबाद आज भी गंगा जमुनी तहजीब से जाना जाता है। सूफी बसंत महोत्सव में सज्जादानशीन मुशीर अहमद चिश्ती, शिल्पी गंगवार(विधायक प्रतिनिधि भाजपा ) विनोद गंगवार,कानपुर-बुदेलखंड क्षेत्र के भाजपा नेता एवं समाज सेवी डा0 अरशद मंसूरी,भारतीय मोदी आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष मो0 वसीम मंसूरी,आमना मंसूरी, डा0आदित्य रत्न सिंह,डा0 जरमान,अंशुल,पत्रकार उपेन्द्रनाथ मिश्रा,पत्रकार विनय सक्सेना,पत्रकार शाहनवाज़ खान,खलील खां,मसूद खां,हाफिज़ आजम,आमिर हुसैन जूही,तौहीद सिद्दीकी, शानू,मुस्तफा भाई,मोहम्मद आलम,शिवकांत,पवन बाथम,मोहम्मद हाशिम, जहवान सिद्दीकी,जमील भाई,आदि लगभग एक सैकड़ा श्रद्धालु मौजूद रहे।
You May Also Like
बरेली से निकली साइकिल यात्रा का शाहजहांपुर में जोरदार स्वागत
October 19, 2024
आला हज़रत के उर्स में अखिलेश यादव ने भेजी चादर
August 28, 2024
+ There are no comments
Add yours