शाहजहांपुर के परौर थाना क्षेत्र के असतोली गांव में युवक युवती ने एक साथ फंदे से लटक कर जान दे दी। मृतक लड़का (18वर्षीय ) कुलदीप पुत्र करू शादीशुदा था। जिसकी करीब चार पांच महीने पहले शादी हुई थी। वहीं मृतका (18 वर्षीय )किरन पुत्री दोदराम की अगले महीने की नौ जुलाई को शादी होने वाली थी।
आपकों बता दें कि परौर के गांव असतोली में शुक्रवार को एक युवक व युवती ने साथ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सुचना मिलने के बाद थाना अध्यक्ष सोनी शुक्ला व सीओ अजय कुमार राय जलालाबाद, एसपी ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी व फारेसिंक टीम मौके पर पहुँची। पुलिस ने दोनों शवों को उतरवा कर पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।
कुलदीप व किरन का प्रेम प्रसंग कितना पुराना था। इसकी भनक किसी को नहीं है। दोनों परिवार खेती किसानी कर अपना जीवन यापन करते है। दोनों एक ही परिवार के थे। मृतक युवक व युवती चचेरे भाई बहन थे। जिस घर में दोनों ने फांसी का फंदा लगाया। वह जानवरों बाला घेर मृतक कुलदीप के चाचा का था। दोनों ने घेर के अंदर बने कमरे में एक ही रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या की है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

+ There are no comments
Add yours