विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का किया गया आयोजन

1 min read

बरेली, 11 जुलाई, 2024ः विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर मण्डल रेलवे चिकित्सालय, इज्जतनगर में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की अध्यक्षता में एक बृहद संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें समस्त चिकित्सक एवं पैरामेडीकल स्टाफ द्वारा रोगियों एवं उनके परिजनों को जनसंख्या वृद्वि से होने वाले दुष्प्रभावों एवं जनसंख्या वृद्वि के प्रसार को रोकने के विषय पर ज्ञानवर्धक जानकारी दी गई।

संगोष्ठी में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. यू.एस. नाग ने कहा कि प्रकृति के पास संसाधन सीमित हैं। जनसंख्या विस्फोट की स्थिति में सभी का भरण-पोषण नहीं किया जा सकता। अतः यह आवश्यक है कि हम स्वयं जागरुक होकर बढ़ती जनसंख्या के नियंत्रण की दिशा में कारगर उपाय करंे। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन इसके लिए सर्वोत्तम उपाय है। अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. मनोहर कुमार, वरिष्ट मंडल चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आशुतोष शंखधर, मंडल चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सचिन श्रीवास्तव, डाॅ. गाबा, डाॅ. विनिथा, डाॅ. विदुषी एवं अन्य समस्त चिकित्सक, पैरामेडीकल स्टाफ तथा चिकित्सालय में उपस्थित अन्तरंग एवं वाहृय विभाग के रोगी एवं उनके परिजन उपस्थित थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours