बाइक चैकिंग के दौरान बाइक चोर गिरोह का चार सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा

0 min read

वाहन चेकिंग अभियान के तहत थाना फैजगंज बेहटा पुलिस ने रविवार को बड़ी कामयाबी हासिल की है । चेकिंग अभियान में लगी टीम ने अंतर्जनपदीय बाईक चोर गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ा है, जब कि चोरों की निशान देही पर पुलिस ने चोरी की गई 5 बाइक भी बरामद की है, पुलिस की पूछताछ में चोरों ने, गिरोह में शामिल अपने कुछ अन्य साथियों के नाम भी बताए हैं, जिनकी धर पकड़ को टीमें बनाई गई है ।

थाना फैजगंज बेहटा के नए एसएचओ जवाहर लाल ने रविवार को पुलिस टीम के साथ विभिन्न मुख्य मार्गो पर वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया । किसी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ओरछी चौराहे के नजदीक घेराबंदी करके, पुष्पेंद्र पुत्र जीत पाल निवासी सैंडोला थाना फैजगंज बेहटा, कर्रू पुत्र नन्हे सिंह निवासी गुलड़िया थाना बिसौली, मुनीश पुत्र राजेश निवासी ग्राम भमोरी थाना सहसवान तथा कन्हैया पुत्र भगवान दास निवासी ग्राम मुंडिया धूरे की थाना फैजगंज बेहटा को पकड़ लिया ।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में इन बाइक चोरों से पुलिस ने 5 मोटर साइकिलें विभिन्न कंपनियों की बरामद की है, वही गिरोह के तीन अन्य साथियों के नाम का भी खुलासा किया है,

एसएचओ ने बताया कि जल्दी ही फरार चोरों को पकड़ कर जेल भेजा जाएगा । शनिवार को इस अंतर्जनपदीय बाईक चोरों की धरपकड़ करने बाली टीम में, एसएचओ जवाहर लाल वर्मा, सबइंस्पेक्टर विकास पुनिया हेड कांस्टेबल संजय सिंह, हेड कांस्टेबल पारस कुमार, कांस्टेविल आकाश मौजूद रहे

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours