संवाददाता समीर खान
लखनऊ
लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट का सराहनीय कार्य आया सामने
लखनऊ के थाना चौक क्षेत्र अंतर्गत आज दिनांक 13-8-2024 को ट्रामा सेंटर मेडिकल कॉलेज से डॉक्टर सागर मीणा पुत्र परशुराम मीणा की दो पहिया वाहन एक्टिवा स्कूटी up 32 Ne 7468 दिन के 1 बजे हुई लापता जिसपर कड़ा संज्ञान लेते हुए चौक एसीपी के दिशा निर्देश पर थाना चौक की पुलिस टीम एवं रूमीगेट चौकी इंचार्ज व उनकी टीम द्वारा 7 घंटो में दो पहिया वाहन स्कूटी वाहन मालिक को सौंपा चौक थाना पुलिस के इस सराहनीय कार्य पर वाहन मालिक ने पुलिस को धन्यवाद कहते हुए चौक एसीपी व थाना चौक की टीम के इस कार्य की सराहना की हम आप को बता दे लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की गुड पुलिसिंग लगातार सुर्खियों में है।
+ There are no comments
Add yours