48 घंटे के आश्वासन के बावजूद भी खुलासा नहीं होने पर,इंस्पेक्टर का स्थानांतरण
कुंवर बहादुर सिंह संभालेंगे अब आँवला की कमान
आंवला बरेली: बीते दोनों आँवला के मोहल्ला कच्चा कटरा बाग बक्शी के श्रीकांत मराठा की मौत के बाद व्यापारियों में आक्रोश था। जिसको लेकर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने व्यापारियों को समझाया और हत्यारोपियों पर कार्यवाही के लिए 48 घंटे का समय मांगा था। मगर 48 घंटे बीत जाने के बावजूद भी अभी तक कुछ पता नहीं चला है। ऐसे में आंवला के कोतवाल सिद्धार्थ तोमर का ट्रांसफर कर दिया गया और उनके स्थान पर मीरगंज से कुंवर बहादुर सिंह को आँवला का कोतवाल बनाया गया है। देखना यह की श्रीकांत मराठा मामले में कुंवर बहादुर सिंह क्या कार्रवाई करते हैं। वैसे आपको ध्यान दिला दें कि बीते दिनों ताला तोड़ रहे तीन अज्ञात में से किसी के द्वारा फायरिंग कर दी गई थी। जिसमें सर्राफा व्यापारी श्रीकांत मराठा के पेट में गोली लगी थी। जिन्हें गंभीर हालत में आँवला से बरेली रेफर किया गया था। मंगलवार की रात में उनकी मौत हो गई थी । इसका व्यापारियों में रोष था। जिन्होंने बाजार बंद करने का ऐलान कर दिया। मगर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह के 48 घंटे के समय के आश्वासन पर व्यापारी मान गए थे। अगर अभी तक कोई खुलासा नहीं होने पर आँवला के कोतवाल सिद्धार्थ सिंह तोमर को तो हटा दिया गया है। अब उनके स्थान पर नए कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह को बनाया गया है।अब देखना यह कि आखिर इस मामले में क्या कार्रवाई होती है।
संवाददाता अर्जुन दिवाकर की खास रिपोर्ट
+ There are no comments
Add yours