प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले प्रमोद तिवारी,बच्चों को राष्ट्रीयता का बोध कराने वाली शिक्षा देना जरूरी

0 min read

प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले प्रमोद तिवारी,बच्चों को राष्ट्रीयता का बोध कराने वाली शिक्षा देना जरूरी

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के सांगीपुर के रामगंज स्थित कमला शिक्षा निकेतन में शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।मुख्य अतिथि कांग्रेस से राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इसके बाद विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को राष्ट्रीयता का बोध कराने वाली शिक्षा प्रदान कर देश को सशक्त बनाया जाना चाहिए।कार्यक्रम में विद्यालय की मेधावी छात्रा अर्पिता, वैष्णवी और छात्र प्रिंस को मेधा सम्मान मिला।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता देवी प्रसाद मिश्र और संचालन अनिल मिश्र ने किया।प्रधानाचार्य सुरेश कुमार मिश्रा और प्रबंधक ऊषा मिश्रा ने आगंतुकों का आभार जताया।

बता दें कि इससे पहले सांसद प्रमोद तिवारी राजमतीपुर में सावित्री सिंह पब्लिक स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल हुए। प्रमोद तिवारी ने मेधावी छात्र दीपक वर्मा और छात्रा ज्योति पटेल को सरयू समाज कल्याण संस्था की ओर से लैपटॉप और सम्मान पत्र दिया।इस दौरान ब्लॉक प्रमुख अशोक सिंह बबलू,शिवाकांत मिश्र,चन्द्रबली सिंह, प्रबन्धक जीतेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours