महारास देखने को उमड़ा जनसैलाब
बलदेव – दाऊजी महाराज मंदिर प्रांगण में हुरंगा से पूर्व हुरियारिन महारास कर रही है। जिसे देखने को जनसैलाब उमड़ पड़ा। पांडेय समाज की महिलाएं परंपरागत लहंगा फारिया आभूषण पहनकर मंदिर प्रांगण में इकट्ठा हो जाती है और बैंड बाजे की धुन पर दो घंटे लगातार नाचती है। मेरो खोए गए बाजू बंद, रसिया होली में आदि लोकगीतों पर कृष्ण, बलराम और राधा के स्वरूपों को घेरकर महिलाएं एक साथ नाचती है। जिसे हुरंगा का पूर्वाभ्यास माना जाता है।

+ There are no comments
Add yours