पाकिस्तान में बलूचिस्तान के बोलन जिले में आतंकवादियों द्वारा जाफर एक्सप्रेस यात्रियों को हाईजैक के बाद सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर अभियान चलाया, जिसमें कम से कम 16 आतंकवादी मारे गए और 155 यात्रियों को बचा लिया गया। 100 से अधिक लोग अभी भी बंधक हैं। यह जानकारी मीडिया रिपोर्टों में बुधवार को प्रदान की गई। जियो न्यूज ने सुरक्षा सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा कि नौ बोगियों में 400 से अधिक यात्रियों को लेकर यह ट्रेन क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी, तभी उस पर हमला हुआ। रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि जाफर एक्सप्रेस से 57 यात्रियों को बुधवार सुबह क्वेटा पहुंचाया गया, जबकि 23 अन्य यात्री मच्छ में ही हैं।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार सुरक्षाबल अन्य बंधकों को बचाने की दिशा में काम कर रहे हैं। सुरक्षा सूत्रों ने कहा कि सुरक्षा बलों के अभियान के बाद आतंकवादी छोटे-छोटे समूहों में बंट गए। उन्होंने बताया कि 17 घायल यात्रियों को तत्काल उपचार के लिए निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाया गया। सूत्रों ने कहा कि हमलावर सैटेलाइट फोन के माध्यम से अपने अंतरराष्ट्रीय आकाओं से संपर्क में हैं। सुरक्षाबलों को जब हमले की सूचना मिली तो वे दुर्गम इलाका होने के कारण बड़ी कठिनाई से उस क्षेत्र में पहुंचे और इलाके की घेराबंदी कर दी।
सुरक्षा सूत्रों ने पहले कहा था कि हमले के पीछे के आतंकवादी अफगानिस्तान में बैठे अपने मास्टरमाइंड के संपर्क में हैं और महिलाओं और बच्चों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। ट्रेन पर आम नागरिकों की मौजूदगी के कारण अभियान को बहुत सावधानी से चलाया जा रहा है। सुरक्षा सूत्रों ने कहा कि इलाके का दुर्गम होना इस अभियान और भी जटिल बना दिया है।

+ There are no comments
Add yours