नरौली में मुस्लिम समुदाय ने किया होली मिलन समारोह
वर्षों पुरानी परंपरा निभा रहा है हक़ परिवार
मुख्य अतिथि कुंवर राघवेंद्र सिंह,कुंवर उपेंद्र सिंह रहे
चंदौसी।वर्तमान समय में राजनीतिक दलों द्वारा समाज में नफरत फैलाई जा रही है वहीं उत्तर प्रदेश के जनपद संभल से एक अच्छी ख़बर सामने आई है।जनपद संभल के नगर पंचायत नरौली में होली का पर्व हर्षोल्लास आपसी सौहार्द भाईचारे के साथ मनाया गया।मुस्लिम समाज के लोगों ने हिंदू समुदाय के त्यौहार होली में शामिल होकर आपसी सौहार्द भाईचारे का संदेश दिया।होली मिलन समारोह का आयोजन कर हिन्दू समाज के लोगों को होली पर्व की बधाई।नगर पंचायत नरौली में ज़िला अमन कमेटी मुरादाबाद के पूर्व सदस्य व शाही जामा मस्ज़िद के पूर्व सदर आली जनाब मरहूम इसरार उल हक़ उर्फ़ मुन्ने भाईजान के आवास पर हक़ परिवार की और से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।नरौली में होली मिलन समारोह की परंपरा सैकड़ों वर्ष से चली आ रही है।होली मिलन में मुख्य अतिथि नरौली रियासत के राजा कुंवर राघवेंद्र सिंह उर्फ़ मुन्ना साहब,कुंवर उपेंद्र सिंह उर्फ़ शोभित राजा साहब रहे।होली मिलन में मुस्लिम समुदाय की और से हिंदू समुदाय के लोगों को गले मिलकर होली की बधाई दी।राजा कुंवर राघवेंद्र सिंह ने कहा होली का त्यौहार प्रेम और आपसी सद्भाव का त्यौहार है।कुंवर उपेंद्र सिंह उर्फ़ शोभित राजा ने कहा होली का पर्व आपसी मनमुटाव को दूर कर भाईचारे को मज़बूत करता है।वहीं सर्व धर्म के लोगों ने होली मिलन के आयोजन की जमकर तारीफ की।पाठकों को बताते चलें नरौली में मुस्लिम समुदाय द्वारा नरौली के सम्मानित हक़ परिवार द्वारा होली मिलन की समारोह की परंपरा सैकड़ों वर्ष पहले से चली आ रही है। बुजुर्गों के दुनिया से रुखसत होने के बाद हक़ परिवार की युवा पीढ़ी अब भी परंपरा को निभा रही है।जोकि समाज में एक नज़ीर बनी हुई है।इस दौरान इनाम उल हक़,तौक़ीर उल हक़,रविन्द्र सिंह उर्फ़ जग्गू भैया,बिट्टू ठाकुर,दिनेश प्रधान,रियाज उल हक़, एजाज़ उल हक़,रशीद अहमद, नन्ने मुल्ला जी,पिंटू ठाकुर, फ़िरासत अहमद, फैज़ अहमद, फैजान,प्रेमपाल दिवाकर, रामौतार फूलमाली,एवं सर्व समाज के संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

+ There are no comments
Add yours