मांट: कस्बा मांट के समीप एक मैरिज होम सोमवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व मंत्री श्याम सुंदर शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मांट क्षेत्र की जनता ही मेरी सच्ची बैसाखी है। जावरा रोड पर स्थित मैरिज होम में हुए होली मिलन समारोह में हजारों की संख्या आये समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि होली मिलन के इस कार्यक्रम में सभी लोग सारे गिले शिकवे भुला कर एक हो जाएं,सभी एक जुट रहेंगें तभी क्षेत्र का विकास हो सकता है, आज मांट क्षेत्र विकास के मामले में लगातार पिछडता जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह जनता सामने वह अपने परिवार को भी भूल जाते हैं। 40 साल में उन्होंने हर गांव में विकास किया। जाने अनजाने में अगर कोई गलती हुई है तो वह क्षमा मांगने को तैयार है और घर-घर जाकर सभी जाति के लोगों को मनाऊंगा। अन्य वक्ताओं ने भी अपने सम्बोधन में क्षेत्र के विकास के लिए फिर से श्याम सुंदर शर्मा के नेतृत्व की बात कही।कार्यक्रम में भागवत वक्ता कृष्ण चन्द्र ठाकुरजी महाराज, भगवान तिवारी

+ There are no comments
Add yours