लखीमपुर खीरी: नगर पंचायत सिंगाही में सनसनीखेज घटना सामने आई है। मोबिन अहमद, निवासी वार्ड नंबर 8, पूर्व सभासद, की मृत बॉडी चिरकुआ घाट से 500 मीटर अंदर जंगल में एक पेड़ से लटकी हुई बरामद हुई।
सूचना मिलते ही सिंगाही थाना अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पेड़ से उतारकर पंचनामा किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी संभावित पहलुओं पर गहन पड़ताल की जा रही है। घटना के कारणों को स्पष्ट करने के लिए पुलिस परिवार और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस अन्य एंगल से भी जांच कर रही है।

+ There are no comments
Add yours