फर्रुखाबाद जिले में नगर पंचायत संकिसा स्थित भदंत विजय सोम इंटर कॉलेज में पीएसी जवान सचिन कुमार ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार,अपर पुलिस अधीक्षक फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे हैं।
पुलिस ने पीएसी जवान सचिन कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के संबंध में 28वीं वाहिनी पीएसी इटावा में कार्यरत प्रभारी दालनायक गोविंद नारायण ने मेरापुर थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है।
इसमें जानकारी देते हुए कहा है कि मेरे दल में नियुक्त आरक्षी सचिन कुमार (27) पुत्र स्व.निहाल सिंह निवासी ग्राम नगला धर्मा पोस्ट व थाना मुरसान जनपद हाथरस ने रविवार सुबह 6:25 बजे संतरी ड्यूटी के दौरान अपनी एसएलआर सर्विस हथियार से गले में गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।
बौद्ध महोत्सव में आई थी 28वीं वाहिनी कंपनी
जानकारी के अनुसार जवान सचिन कुमार विवाहित थे। पीएसी दल संकिसा में दो दिवसीय बौद्ध महोत्सव में सुरक्षा व्यवस्था के लिए आया था। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया की संकिसा में दो दिवसीय मेला कार्यक्रम था, जिसमें इटावा पीएसी 28वीं वाहिनी कंपनी आई हुई थी।
शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पीएसी कांस्टेबल सचिन कुमार की सुरक्षा में ड्यूटी थी। ड्यूटी के दौरान जब सभी ने आवाज सुनी, तो वहां पर आए प्रथम दृष्टया क्राइम सीन को देखकर मामला ऐसा प्रतीत होता है कि उन्होंने अपने सर्विस हथियार एसएलआर से आत्महत्या की है। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है।
+ There are no comments
Add yours