शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा पर सबसे भ्रष्ट सरकार होने का आरोप लगाया

1 min read

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एंव पूर्व केबिना मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा पर सबसे भ्रष्ट सरकार होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार खत्म करने का वादा करके राज्य की सत्ता में आई बीजेपी सरकार सबसे भ्रष्ट साबित हुई है। शुक्रवार शाम को बाराबंकी के साह मनोधरपुर गांव में एक निजी स्कूल के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए सपा महासचिव ने कहा कि लगभग सात साल पहले बीजेपी भ्रष्टाचार खत्म करने का दावा करके सत्ता में आई थी, लेकिन यह सबसे भ्रष्ट सरकार है।
उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार थी तब एक कार्यकर्ता भी काम करा लेता था, लेकिन बीजेपी के एमपी-एमएलए से सिफारिश कराओ तो कमीशन मांगते हैं। श्रीयादव ने आरोप लगाया कि यदि भारतीय जनता पार्टी के एमएलए-एमपी से शिकायत करो, तो उन्हें भी पैसे चाहिए। फिर दरोगा से थाने में या तहसील में सिफारिश की तो वहां बैठा अधिकारी बोलता है कि पहले तो कम में काम हो जाता था, लेकिन आज उत्तर प्रदेश में हालत ये हैं कि विधायक और सांसद को भी उसमें से कमीशन चाहिए।
उन्होंने कहा कि थाने या तहसील में कोई सुनवाई नहीं हो रही है। श्रीयादव ने यह भी आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार किसी भी क्षेत्र में विकास नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि पूरा देश नौकरशाही के हाथ में है। अपने बेटे के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में दोषी ठहराकर जेल भेजे गए पार्टी नेता आजम खान पर श्रीयादव ने कहा कि उनके खिलाफ साजिश रची गई है। एक दिन उन्हें न्याय जरूर मिलेगा।
शिवपाल यादव ने कहा कि बीजेपी विपक्ष को खत्म करना चाहती है और विपक्षी नेताओं को झूठे मामलों में फंसा रही है। उन्हें जेल भेज रही है और उन्हें परेशान कर रही है। उन्होंने बीजेपी नेताओं पर पिछड़े वर्ग के लोगों और विशेष रूप से मुसलमानों पर अत्याचार करने का आरोप लगाया।
मध्य प्रदेश में सपा और कांग्रेस के बीच विवाद पर उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन बीजेपी को सत्ता से हटाने का काम करेगा। बाराबंकी में विकास के बारे में उन्होंने दावा करते हुए कहा कि यहां केवल सड़क और स्वास्थ्य क्षेत्र में मुलायम सिंह यादव और बेनी प्रसाद वर्मा द्वारा किया गया काम दिखाई देता है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours