रामनवमी से पहले अयोध्या पूरी तरह सज चुकी है और राम मंदिर में भी सुरक्षा को लेकर सभी व्यवस्थाएं पूरी हो गई हैं. इसी बीच रामनवमी के पूर्व भगवान राम लला के ललाट पर भगवान सूर्य ने तिलक किया है, सूर्य तिलक का ट्रायल ठीक 12:00 बजे किया गया और यह 90 सेकंड तक चला. आईआईटी रुड़की, आईआईटी चेन्नई के एक्सपर्ट इस दौरान मौजूद रहे. अब कल रविवार (6 अप्रैल) रामनवमी के दिन ठीक 12:00 बजे सूर्यवंशी भगवान राम लला के ललाट पर भगवान सूर्य तिलक करेंगे.

+ There are no comments
Add yours