अग्निपीड़ितों को न्याय दिलाने को जिला कांग्रेस कमेटी ने की पहल

1 min read

अनुज कुमार सिंह तोमर

बदायूँ। 07 अप्रैल। जिंसी नगला के अग्निपीड़ितों को न्याय दिलाने को जिला कांग्रेस कमेटी ने पहल की है।
कांग्रेसियों का प्रतिनिधिमंडल आज जिलाधकारी कार्यालय पहुँचा और जिलाधकारी के नाम ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा एवं वार्ता की । कल जिला कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने जिंसी नगला का किया था दौरा किया था और अग्निपीड़ित परिवार से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को समझा था।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीत यादव के निर्देश पर आज
जिला कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधिमंडल अग्निपीड़ित परिवार को न्याय दिलाने जिलाधकारी कार्यालय पहुँचा।
जिसका नेतृत्व वरिष्ठ कांग्रेस नेता एडवोकेट प्रदीप सिंह , किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव बृज भूषण गुर्जर , प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य बफाती मियाँ ,महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव सुनीता सिंह ,कांग्रेस विधि विभाग के प्रदेश सचिव एडवोकेट दीपक मिश्रा व वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजीव पटेल ने संयुक्त रूप से किया।
उक्त जानकारी देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एडवोकेट प्रदीप सिंह ने बताया कि ग्राम जिंसी नगला मजरा ककोड़ा ब्लॉक कादर चौक जनपद बदायूं में विगत तीन अप्रैल को गैस सिलेंडर से लगी आग से भीषण अग्निकांड में परिवार के मुखिया अलख राम राजपूत के तीनों पुत्रों के झौंपड़ी नुमा घर आग में जल कर स्वाहा हो गए और दो मासूम बच्चे दीपक और सुमित जिनकी आयु लगभग 6 वर्ष थी आग में जलकर मर गए , एक भैंस भी जलकर मर गई तथा पूरा घरेलू सामान जलकर राख हो गया। लेकिन प्रशासन ने अभी तक अग्निपीड़ित परिवार की कोई सहायता नहीं की है।
किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव बृज भूषण गुर्जर व कांग्रेस विधि विभाग के प्रदेश सचिव एडवोकेट दीपक मिश्रा ने कहा कि अग्निपीड़ित परिवारजन अपने खेत में फूस का छप्पर डालकर रह रहे थे। आवास के लिए पूरी तरह से पात्र होते हुए भी उनको प्रधान मंत्री व मुख्यमंत्री आवास नहीं मिला ।  उनका आवास बन गया होता तो दोनों बच्चों की जान नहीं जाती। 
महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव सुनीता सिंह ने कहा कि अलख राम राजपूत  व उनका परिवार बेहद गरीबी में मजदूरी कर जीवनयापन कर रहा है जिनके पास रहने के लिए पक्का मकान नहीं है। पीड़ित परिवार के पास मात्र 4 बीघा जमीन है ।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य बफाती मियाँ ने कहा कि अग्निपीड़ित परिवार पिछड़े लोध राजपूत समाज से आता है। अभी तक भाजपा सरकार व भाजपा नेताओं ने पीड़ित परिवार की कोई सुध नहीं ली है।भाजपा केवल पिछड़ों का वोट लेना जानती है पिछड़ों के दुःख दर्द में काम नहीं आती।
जिला कांग्रेस कमेटी ने ज्ञापन में मांग की है कि अग्निपीड़ित परिवार के तीनों बेटों को तत्काल प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराए जाएं ,पात्र होते हुए भी उनका आवास आवंटन क्यों नहीं  किया गया इसकी जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की जाए। अग्निपीड़ित तीनों बेटों को दस दस बीघा भूमि के पट्टे दिए जाएं। पीड़ितों के पुश्तैनी घर तक पक्की सड़क बनाई जाए। पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा दिया जाए। गैस सिलेंडर फटने की तकनीकी जांच कराई जाए व पीड़ित परिवार को गैस कम्पनी से भी मुआवजा दिलवाया जाए।
ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस नेता प्रदीप कुमार सिंह, सुनीता सिंह, बफाती मियां, ब्रज भूषण सिंह गुर्जर, दीपक मिश्रा, राजीव पटेल, अहमद अमजदी, जाबिर गद्दी, अहसान अली, नेत्रपाल, मुशाहिद अली , सर्वेश आदि शामिल रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours