भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति प्रत्येक ग्रामो में मासिक बैठक का करेगी आयोजन

1 min read


भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति का कुनबा पूरे देश में फैला है, ऐसे ही सभी जिलों  के अन्तर्गत आने वाले गांवों और कस्बों में भी भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के कार्यकर्ता मौजूद हैं। किन्तु प्रत्येक गांव और कस्बों में मासिक बैठके आयोजित करा पाने की दृढ़ता को विकसित करने की आवश्यकता है। आपके लोकप्रिय सभी अध्यक्ष यह मंशा रखते हैं कि आगामी दिनों में इस बात पर बल दिया जाये,कि जो कार्यकर्त्ता अपनी अपनी न्याय पंचायत के अंतर्गत न्याय पंचायत स्तरीय बैठकें /कार्यक्रम आयोजित करा सकें,उस कर्मठ और जुझारू आयोजक /कार्यकर्ता को सक्रिय कार्यकर्ता मानते हुए, उसे उस न्याय पंचायत का 'संयोजक' पद नाम से जाना जाये तथा न्याय पंचायत स्तरीय बैठक में कार्यकर्ताओं, किसानों और मजदूरों के द्वारा जो भी समस्याएं रखीं जाएं,उन समस्याओं को संगठन स्तर पर निस्तारित कराने से पहले संबंधित न्याय पंचायत के 'संयोजक 'की राय/सहमति उसपर अवश्य लें ली जाए। संबंधित न्याय पंचायत के संयोजक की सहमति/ राय से भेजे गए प्रार्थना पत्रों में उल्लिखित समस्याओं का निदान ब्लाक स्तरीय/तहसील स्तरीय/जिला स्तरीय कार्यकारिणी द्वारा समुचित कार्रवाई कराने हेतु हर संभव प्रयास करेगी। न्याय पंचायत स्तरीय बैठक की तिथि निर्धारित करने से पूर्व उसकी सूचना ब्लाक स्तरीय मासिक बैठक में देना आवश्यक है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours