कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर के मोहल्ला नोनियमगंज निवासी अनुराग (24) को पुलिस घायल अवस्था मे मेडिकल व इलाज के लिए सीएचसी लाई जहाँ इलाज के दौरान घायल अनुराग ने बताया कि वह ग़ल्ला मंडी चौराहे पर एक चाय के होटल के पास खड़ा था तभी वहीं आधा दर्जन लड़के आये और रंगवाजी करने लगे जब उसने विरोध किया तभी उन लोगो ने एक घेरा बनाकर उसे जमकर मार पीट कर गंभीर घायल कर दिया। उसने बताया कि लड़के नगर से सटे गांव घसिया चिलौली के थे। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

+ There are no comments
Add yours