आतंकी घटना के विरोध में नगर में कैंडल मार्च,दी गई श्रद्धांजलि

0 min read

कायमगंज/फर्रुखाबाद

आतंकी घटना के विरोध में नगर के व्यापारियों और नागरिकों ने एकजुट होकर कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की। व्यापार मंडल के नेतृत्व में आयोजित इस कैंडल मार्च में आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई।
कैंडल मार्च नगर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरा, जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारियों और आम नागरिकों ने भाग लिया। लोगों ने कहा कि जब तक आतंकवाद पर निर्णायक और कठोर कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक देशवासियों की सुरक्षा खतरे में बनी रहेगी। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाना आवश्यक है। सरकार से मांग की गई कि आतंकी घटनाओं को अंजाम देने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए, जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। इस दौरान राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य डॉक्टर मिथलेश अग्रवाल, पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन सुनील चक, व्यापारी नेता मनोज कौशल, संजय गुप्ता, अमित सेठ, सतीश चंद्र अग्रवाल, रश्मी दुबे, दीपकराज अरोड़ा, अखिलेश शर्मा, चेतन तिवारी सहित कई प्रमुख व्यापारी व नागरिक मौजूद रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours