बरेली 23 मई, 2024ः इज्जतनगर मंडल के छोटे-बड़े अधिकांश रेलवे स्टेशनों पर मिशन लाईफ के अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में 3 मई, 2024 से 5 जून, 2024 तक एक वृहत स्तर पर स्वच्छता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में ई.एन.एच.एम. विभाग, इज्ततनगर के तत्वावधान में आज बरेली सिटी रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य इकाई कर्मी, स्कूली बच्चों तथा रेल कर्मियों के द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन कर पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता सुनिश्चित करने के निमित्त स्लोगनों, बैनरों एवं पोस्टरों के माध्यम से रेल यात्रियों एवं वहां की स्थानीय जनता के बीच ट्रेनों में बायोटायलेट का ही प्रयोग करें, सूखा कचरा नीले कूड़ेदान में ही डाले, आयो मिलकर वृक्ष लगायें वसुंधरा को स्वर्ग बनायें, स्वच्छ जल है तो सुरक्षित कल है, प्लास्टिक के थैले की जगह कागज व कपड़े के थैले का ही प्रयोग करें आदि संदेशों के प्रति लोेगों को जागरूक किया।
+ There are no comments
Add yours