वाराणसी। कश्मीर के पहलगाम में विगत दिनों हुई आतंकी घटना और उसमें देशवासियों की हुई क्रूर हत्या के विरोध में आज विश्व हिन्दू परिषद,बजरंग दल काशी महानगर व जिला की आक्रोश रैली इंग्लिशिया लाइन स्थित कार्यालय(हिन्दू भवन) से निकली गई जिसमें परिषद के पदाधिकारी कार्यकर्ता पाकिस्तान और आतंक के खिलाफ उग्र नारे लगाते हुए नारे लिखे पम्पलेट लेकर अपना विरोध और दुख व्यक्त कर रहे थे। नारे लगाते विहिप के लोग फुलमंडी होते हुए मलदहिया के पटेल चौराहे पर पहुंचे और आतंक रुपी पाकिस्तान के पुतले की पिटाई के बाद उसका दहन किया। प्रदर्शन के विहिप के वक्ताओं नें कहा कि अब आतंकवाद ने पराकाष्ठा पार कर दी है। इस बार की घटना नें देश की सहनशक्ति को हिला कर रख दिया है। आज इस कार्यक्रम के द्वारा हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि अब सैन्य कार्यवाही ही पाक के विरुद्ध की जाए। इस बर्बर आतंकी कृत्य का जवाब भी कठोर से कठोर होना चाहिए। कार्यक्रम में पूज्य यतींद्रानंद जी महाराज जूना अखाड़ा,कन्हैया सिंह,राजेश मिश्रा,राजेश पांडेय,विनय जी,पवन पाठक,विपुल कुमार पाठक,देवेश जी,राज कुमार जी,चंद्रशेखर जी,रमेश मिश्रा,अजीत चौरसिया, सुनील मौर्या,संदीप भारती,शेरु बाबा,अभय प्रताप,नईम सिद्धिकी,सावन कुमार,विक्रम सिंह,सोनू केसरी,आकाश साहनी,सहित अनेको विहिप पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल हुए।

+ There are no comments
Add yours