वाहनो की आपसी टक्कर के बाद दो पक्षों में हुआ विवाद

1 min read

वाहनों की टक्कर के बाद दो पक्षों में विवाद
गोंडा -जिले के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रोडवेज चौकी के पास देर रात करीब 2:00 बजे दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया कब हुआ। यह विवाद दो वाहनों की आपस में टकराने को लेकर शुरू हुआ ,जो देखते ही देखते हाथापाई और मारपीट में बदल गया ।काफी देर तक दोनों पक्षों के बीच तू-तो मैं-मैं चलती रही ,और फिर मामला मारपीट में बदल गया !स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों पक्षों ने एक दूसरे के जमकर थप्पड़ और मुक्के बरसाए ।घटना की सूचना मिलते ही रोडवेज चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे ।और स्थिति को संभालने की कोशिश की हालांकि गुस्से में भड़के लोगों ने पुलिस से भी बदसलूकी की और चौकी पर भाई के साथ धक्का मुक्की करते हुए अपशब्दों का प्रयोग किया। नगर कोतवाली पुलिस और रोडवेज पुलिस चौकी मामले की गहन जांच में जुटी हुई है ।आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि घटना की सच्चाई सामने लाई जा सके और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा और जल्दी दोषियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा । घटना के क्षेत्र में दहशत का माहौल है लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours