हरदोई। कोतवाली बेनीगंज क्षेत्र के गांव गोखुरापुरवा में एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी। मंगलवार रात करीब तीन बजे राहुल ने अपने 55 वर्षीय पिता महावीर को ईंट से मार डाला। घटना के समय परिवार के अन्य सदस्य सो रहे थे।
महावीर और राहुल के बीच कई दिनों से घरेलू विवाद चल रहा था। मंगलवार देर रात दोनों में किसी बात पर कहासुनी हुई। विवाद बढ़ने पर राहुल ने घर में रखी ईंट से पिता पर हमला कर दिया। महावीर की मौके पर ही मौत हो गई।
सुबह मृतक के छोटे भाई को घटना की जानकारी मिली। उन्होंने कोतवाली बेनीगंज में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपी राहुल को हिरासत में ले लिया गया है।
ग्रामीणों के मुताबिक राहुल नशे का आदी था। वह अक्सर घर में झगड़ा करता था। सीओ हरियावां संतोष सिंह ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। हत्या में इस्तेमाल की गई ईंट बरामद कर ली गई है। मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

+ There are no comments
Add yours