भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी द्वारा मासिक किसान पंचायत का आयोजन ब्लाक परिसर फरीदपुर में किया गया इस अवसर पर तहसीलदार फरीदपुर को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें ढकनी पुल से भगबंतापुर को जाने वाली सड़क की खस्ता हाल सड़क को जल्द से जल्द बनाने की बात कही गई और लाइन पार कस्बा फरीदपुर में खल्लपुर रोड से पढ़ेरा रोड तक जाने वाले नाले का मुद्दा भी उठाया गया साथ ही ग्राम डगरोली में गौशाला निर्माण के लिए ग्रामीणों ने अपनी बात कही फतेहगंज पुर्वी से बांडिया खुर्द को जाने वाली जर्जर बिजली लाइन को दुरुस्त कराने का मुद्दा भी उठाया गया साथ ही खल्लपुर स्थिति रामगंगा पुल पर हुए कटान के कारण आवागवन प्रभावित होने की स्थिति में जल्द मिट्टी डलवाकर आवागवन सुचारू रूप से चालू किए जाने की बात भी रखी गई तहसीलदार फरीदपुर ने जल्द समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया इस अवसर पर यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष करन सिंह यादव जिला अध्यक्ष रामसिंह लोधी योगी कल्याण समिति के संस्थापक महंत योगी विजय देव नाथ जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार कोषाध्यक्ष कप्तान सिंह जिला महामंत्री हरिशरण यादव मंडल सचिव रघुवीर सिंह उर्फ पप्पू विनोद हरिओम यादव हरवीर सिंह अजय यादव पंकज यादव अजय गजराम सिंह फौजी प्रताप सिंह जयवीर विपिन सिंह आदि किसान मौजूद रहे

+ There are no comments
Add yours