शाहजहांपुर/मिर्जापुर। थाना मिर्जापुर में सड़क किनारे युवक का अधजला शव मिलने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पर एसपी ग्रामीण, सीओ तथा फोरेंसिक टीम ने मौका मुआयना करते हुए साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वही युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। स्वजन प्रेम प्रसंग में हत्या किये जाने का आरोप लगा रहे है। क्षेत्र के गांव दोषपुर नागर निवासी आदेश सिंह ने पुलिस को बताया कि उसके गांव के ही ज्ञानू ने उसे शुक्रवार सुबह लगभग 8 बजे सूचना दी कि उसके छोटे भाई राजेश उर्फ राजा जली हुयी अवस्था में बदायूं फर्रुखाबाद स्टेट हाइवे पर एक देव स्थान के पास सड़क किनारे घास में पड़ा है। सूचना पर आदेश व उसके स्वजन तथा गांव के तमाम लोग जब घटना स्थल पर पहुंचे और देखा कि राजेश उर्फ राजा म्रत पड़ा है जिसके दोनों हाथ, पेट, सीना तथा चेहरा जला हुआ है। म्रतक की जीव भी बाहर निकली हुयी थी। जिससे म्रतक के भाई आदेश सिंह ने गला दबाकर हत्या कर शव को जलाने का आरोप लगाया है। मगर थाने पर किसी के खिलाफ कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया है। म्रतक के भाई आदेश कुमार ने बताया कि फर्रुखाबाद की एक महिला से उसकी जान पहचान थी अक्सर वह वहीं पर रहता था। महिला के अन्य लोगों के साथ भी संबंध थे। जिससे महिला के दूसरे मित्रों ने ही राजेश की हत्या की है। इधर घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेने के बाद घटना की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही सीओ अजय कुमार राय तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी तथा फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची तथा लोगों से पूछताछ करने के साथ ही फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से जली हुयी घास तथा कपड़े के अलावा भी अन्य जरूरी साक्ष्य एकत्र किए तथा घटना स्थल के पास से ही एक माचिस भी बरामद हुई है सभी साक्ष्यों को फोरेंसिक टीम जांच के लिए अपने साथ ले गयी है।
अधजला शव स्टेट हाइवे के किनारे पड़ा मिला है अभी तक म्रतक के परिजनों द्वारा किसी के खिलाफ कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने तथा म्रतक के परिजनों द्वारा प्रार्थना पत्र मिलने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी
+ There are no comments
Add yours