हरदोई सपा रामज्ञान गुप्ता ने आज ई रिक्शा चालकों के साथ बैठक की। बैठक में ई रिक्शा चालकों को संबोधित करते हुए रामज्ञान गुप्ता ने कहा कि वाहन चालक के पास एक भी कागज है उसका वाहन सीज नहीं कर सकते हैं, अगर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता है नियमानुसार चालान कर सकते हैं। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का बनाया हुआ संविधान भारतीय जनता पार्टी खत्म करना चाहती हैं उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार में अखिलेश यादव ने गरीबों को ई-रिक्शा निशुल्क वितरण किए थे लेकिन भाजपा सरकार में गरीबों को ई-रिक्शा चलाने नहीं दिया जा रहा है और गरीबों का रोजगार छीना जा रहा है, हरदोई में गरीबों का जीना मुश्किल हो गया है और वाहन चेकिंग के नाम पर चारों तरफ अवैध वसूली, लूट मची है। नियम कानून को दरकिनार कर ई-रिक्शा चालकों के पास पूरे कागज होने के बावजूद भी उनके ई-रिक्शा जबरदस्ती सीज कर दिये जाते हैं। जो रिक्शा वाला ट्रैफिक पुलिस वालों को पैसे दे देता है उसकी गाड़ी सीज नहीं की जाती है रिक्शा वाला चाहे जेवर बेचकर या कोई सामान गिरवी रखकर पैसे ले आए लेकिन पुलिस वालों को पैसे चाहिए, गरीब परेशान है जिसका रिक्शा सीज हो जाता है 15 से 20 दिन लगते हैं कोर्ट से छुड़वाने में 10 से 15 हजार रुपए खर्चा जाता है और 15 /20 दिन पुलिस लाइन या थाने में रिक्शा खड़ा रहता है उन गरीबों के घर का 15 /20 दिन चूल्हा कैसे जलता होगा और घर का खर्चा कैसे चलता होगा, उसके घर का पूरा सिस्टम बिगड़ जाएगा किस्त भी देनी होती है और खर्चे भी होते हैं। रामज्ञान गुप्ता ने ई रिक्शा चालकों से कहा कि तानाशाह सरकार और तानाशाह पुलिस प्रशासन का गरीबों पर जुल्म अत्याचार अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे। ई रिक्शा चालकों की लड़ाई व स्वयं लड़ेंगे और ई रिक्शा चालकों को न्याय दिलायेगे। किसी गरीब के साथ अत्याचार अन्याय नहीं होने दूंगा। गरीबों पर अत्याचार अन्याय और उत्पीड़न नहीं बंद हुआ तो वह जल्द ही बड़ा आंदोलन करेंगे।

+ There are no comments
Add yours