प्रेम परवान चढ़ा तो कर ली गोद भराई, पुलिस ने कहा आधी शादी हो चुकी घर जाओ

0 min read

हरदोई: थाना बघौली के एक गांव निवासी लड़की प्यार को जीतने घर छोड़ कर प्रेमी के साथ पहुंची बेनीगंज कोतवाली जहां पुलिस ने प्रेमिका से पूछताछ की और कहा आपकी आधी शादी हो चुकी है अब घर जाओ। बता दें कि हरदोई जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आज बुधवार को एक काल्पनिक नाम 20 वर्षीय लड़की कोतवाली पहुंची जिसके हांथ में लिखित शिकायती पत्र पर अंकित है कि मैं करीब 3 वर्षों से लगातार अनुज पुत्र रामदास प्रजापती निवासी कोरोकला मोबाइल काल पर बात करती है उसका और अनुज का प्रेम प्रसंग चल रहा है, उसकी और अनुज की करीब 6 माह पूर्व गोद भराई भी हो चुकी है, अब अनुज को परिजन और उनकी मां राम दुलारी पत्नी रामदास सभी लोग शादी करने को तैयार हैं, किन्तु उसकी मां रामगुनी पत्नी वीरेंद्र मेरी शादी में व्यवधान उत्पन्न कर रहीं हैं।

मेरी और अनुज की शादी होने नहीं दे रही है तथा मेरे भाई रामशरण पुत्र वीरेश भी मेरी शादी नहीं होने दे रहे हैं मेरे परिजन मुझसे कह रहे हैं कि जहां जाना हो, जो करना है करो हमसे कोई मतलब नहीं है तो मैं स्वेच्छा से अनुज के पास चली आई हूं। उपरोक्त मामले को लेकर लड़की ने पुलिस अधीक्षक हरदोई को आईजीआरएस के माध्यम से शिकायती पत्र भी भेजा है। उसने कहा अगर यहां पुलिस हमारी समस्या को नहीं सुलझाएगी तो मैं पुलिस अधीक्षक के पास जाऊंगी मैं मनुष्य प्रेम करती हूं अब मैं उसके घर आ गई हूं, और उसी के साथ रहूंगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours