पिहानी कोतवाली में ईद उल अज़हा त्यौहार को लेकर पीस कमेटी का आयोजन किया गया। कोतवाल विद्यासागर पाल शासनादेश का उल्लेख करते हुए प्रतिबंधित पशुओं एवं खुले में कुर्बानी, सड़क पर नमाज अदा न करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कोतवाल विद्यासागर पाल ने शासनादेश का उल्लेख करते हुए प्रतिबंधित पशुओं एवं खुले में कुर्बानी न करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पिहानी कोतवाली परिसर में आयोजित पीस कमेटी बैठक में हिंदू मुस्लिम समुदाय के धर्म गुरुओं के अलावा क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बकरीद त्योहार को लेकर शासनादेश के बारे में बताया। कोतवाली साफ तौर से कहा कि सड़क पर नमाज अदा नहीं की जाएगी। कहा कि कुर्बानी खुले में न करें और अवशेष गड्ढों में दफन करें। ध्यान रहे कोई भी व्यक्ति प्रतिबंध पशुओं की कुर्बानी न करें। कोतवाल ने कहा कि ध्यान रहे कुर्बानी करते समय रील न बनाएं, न ही सोशल मीडिया पर वायरल करें, यह अपराध है।
अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह ने नगर पालिका कर्मचारियों को साफ सफाई एवं पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

+ There are no comments
Add yours