मदनापुर/शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। थाना मदनापुर पुलिस ने चार अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस टीम चोरी की दो लग्जरी कार समेत तीन चेचिस नंबर प्लेट बनाने की डाई और पांच आरसी भी बरामद की हैं। पकड़े गए अभियुक्त जनपद मैनपुरी, आगरा, कासगंज और जनपद मुरादाबाद के रहने वाले हैं। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उनका गिरोह बड़े शहरों में लग्जरी गाड़ियों को चोरी करता है और उन गाड़ियों पर फर्जी नंबर प्लेट व फर्जी चेचिस नंबर लगाकर यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली और हरियाणा समेत हिमाचल प्रदेश आदि राज्यों में बेंचते हैं। बताया कि चेकिंग के दौरान पुलिस उन्हें ना रोके, इसलिए वो लोग चोरी की गाड़ियों पर प्रेस का स्टीकर लगा लेते हैं और चेकिंग के दौरान खुद को पत्रकार बताकर आसानी से निकल जाते हैं।
तिलहर से रिपोर्टर धर्मेन्द्र यादव की रिपोर्ट

+ There are no comments
Add yours