तिलहर/शाहजहांपुर
37वी जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शाहजहांपुर में आयोजित की गई जिसमें सभी ब्लॉकों के विद्यालयों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें संविलियन विद्यालय छिकड़ापुर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर तिलहर ब्लाक का नाम रोशन किया, विजेता पुरूस्कार बच्चे एवं उनके सम्बंधित खेल इस प्रकार है
1- प्रा. स्तर लम्बी कूद बालिका वर्ग में प्रथम
2- लम्बी कूद बालक में द्वितीय
3-50 मी. दौड़ में द्वितीय
4- 400मी. दौड़ द्वितीय
5-100 मी. दौड़ में द्वितीय
5- 200 मी. दौड़ में द्वितीय
6-100 मी. उच्च प्राथमिक में द्वितीय
7-200 मी.उच्च प्राथमिक में द्वितीय
8- रिले रेस में तृतीय
9-100 मी. मे तृतीय
10-400 मी.बालक वर्ग तृतीय स्थान
11- 400 मी. बालिका वर्ग तृतीय स्थान
12-200 मी. उच्च प्राथमिक दौड़ में तृतीय
इस अवसर पर ब्लॉक के यशस्वी शिक्षक साथियों के सहयोग में बृजमोहन सिंह यादव, संदीप मलिक, अरविंद वर्मा, अमर बहादुर,हयात उल्ला खां, तहसीन खां, धर्मपाल गंगवार, व्यासमुनि, दिलीप सिंह यादव कुलदीप सिंह, वीरभान सिंह यादव, रश्मि गुप्ता बृजपाल सिंह यादव आदि लोगों के मार्गदर्शन में तिलहर ब्लॉक ने नाम रोशन किया सभी का हार्दिक आभार बधाई।जिला के खेल में सर्बाधिक मेडल प्राप्त करने बाले स्कूलों में से ब्लॉक् तिलहर का कॉम्पोजिट छिकड़ापुर स्कूल के प्रधानाध्यापक बृज मोहन सिंह यादव को बीएसए द्वारा संम्मानित किया गया।
तिलहर से रिपोर्टर धर्मेन्द्र यादव की खास रिपोर्ट
![](https://tasveernews.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231230-WA0043-1024x461.jpg?v=1703932811)
+ There are no comments
Add yours