शाहजहांपुर के थाना परौर क्षेत्र के निवासी ग्राम ककोडा़ के भाजपा नेता ओमेंद्र यादव के भाई दुर्बेश यादव ने अपने कार्यालय पर दर्जनों गरीब एवं बुजुर्ग महिला व पुरषों को कंबल वितरित किए।
समाजसेवी ओमेंद्र यादव व दुर्बेश ने बताया कि नए वर्ष पर कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए बुजुर्गों को कंबल वितरित किए हैं।हम लोगों ने नव वर्ष बुजुर्ग लोगों के साथ मनाई है। उन्होंने कहा कि यही बात हम उन लोगों से भी कहेंगे जो नववर्ष की संध्या पर हजारों रुपए की शराब की पार्टी करते हैं।कि वो लोग शराब की वजाय गरीबों की मदद करें, कंबल बांटे, गर्म कपड़े बांटे जिससे गरीबों की ठंड बच सकें।
ब्यूरो रिपोर्ट फुरकान पठान

+ There are no comments
Add yours