कड़ाके की ठंड में जनजीवन अस्त-व्यस्त
उत्तर प्रदेश में सर्दी का सितम जारी, स्कूलों में अवकाश घोषित
उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोग घरों से निकलने में हिचकिचा रहे हैं। यूपी समेत कई राज्यों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है।कई जिलों में कक्षा एक से 12 वीं तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है,तो कहीं कहीं 1 से 8 तक स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। कहीं कहीं 4 जनवरी तो कहीं कहीं 14 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी रहेगी। वहीं मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक घने कोहरे का प्रकोप रहने की सूचना दी है।
भंयकर सर्दी में लोगों का बुरा हाल हो रहा है।एक हफ्ते से लोग धूप को तरस रहे हैं। वहीं यूपी समेत पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में भी ठंड ने लोगों को घरों में कैद रहने को मजबूर कर दिया है।
वहीं तस्वीर न्यूज अपने सभी दर्शकों से अपील करता है कि बहुत जरूरी काम होने पर घर से बाहर निकलें, ठंड से अपना और नन्हे मुन्ने नौनिहालों का बचाव करें।
ब्यूरो रिपोर्ट तस्वीर न्यूज फुरकान पठान
+ There are no comments
Add yours