अपराधियों पर चला प्रशासन का चाबुक, 6 माह के लिए 9 आरोपी जिला बदर किए।
शाहजहांपुर: अपराधियों के खिलाफ प्रशासन का चाबुक चला। जिला मजिस्ट्रेट उमेश प्रताप ने अब जिले में गुंडा एक्ट में निरूद्घ किए गए 9 अपराधियों को जिला बदर कर दिया है। छह महीने तक यह जिले की सीमा से बाहर रहेंगे।
कई थानों से आरोपी किए गए घोषित।
समरपाल पुत्र हरपाल सिंह निवासी ग्राम दहेलिया थाना परौर, धनवीर मिश्रा पुत्र अजीत कुमार मिश्रा निवासी ग्राम बाजपुर थाना सिधौली,संतोष कुमार पुत्र सुरेश निवासी खजूरी थाना परौर, वसीम पुत्र हाजी मोहम्मद सिद्दीक निवासी मोहम्मद निजामी तलैया थाना तिलहर,बृजेश पुत्र जागेश्वर निवासी ग्राम जमुई थाना रोजा,बृजेश पुत्र सुखलाल निवासी ग्राम कबरा हुसैनपुर थाना कटरा,शिव शंकर पुत्र रामकिशन निवासी मोहल्ला सराय काइया थाना रामचंद्र मिशन,अरविंद पुत्र ननकू निवासी ग्राम उखरी थाना कटरा,राम मूर्ति पुत्र जगपाल उर्फ जो ग्राम वर्मा निवासी मोहम्मद सैनिक कॉलोनी थाना सदर बाजार जनपद शाहजहांपुर को 6 महीने के लिए जिला बदर घोषित किया गया है।
रिपोर्ट फुरकान पठान

+ There are no comments
Add yours