रिपोर्ट हरदोई से जिला संवादाता हरिनाम कुमार तस्वीर न्यूज चैनल
दस्योली निवासी राहुल खेती करता है। छह साल पहले उसकी शादी देहात कोतवाली क्षेत्र के नीर निवासी शिवराज सिंह की पुत्री सोहनी (27) के साथ हुई थी। ग्रामीणों के मुताबिक, राहुल शुक्रवार दोपहर खेत गया था। उसकी मां और पत्नी घर में थीं। दोपहर बाद राहुल घर पहुंचा तो उसने पत्नी के बारे में मां से पूछा। मां ने दूसरी मंजिल पर बने कमरे में सोहनी के होने की बात बताई।
राहुल दूसरी मंजिल पर बने कमरे में गया, लेकिन यहां दरवाजे बंद मिले। आवाज देने पर भी जवाब नहीं मिला तो राहुल ने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर सोहनी फंदे पर लटक रही थी। उसे फंदे से उतारकर राहुल सीएचसी ले जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
शव घर ले जाकर सोहनी के पिता शिवराज को जानकारी दी गई। वह भी परिजनों के साथ दस्योली पहुंचे। यहां शिवराज सिंह और परिजनों ने दहेज के लिए सोहनी की हत्या करने का आरोप लगाया। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

+ There are no comments
Add yours