पुलिस टीम ने अलग-अलग मामलों में आठ लोगों को गिरफ्तार कर भेजा चालान

1 min read

Gonda जिले के धानेपुर पुलिस द्वारा दिनांक 01.07.2025 को शांति भंग के दृष्टिगत 08 नफर अभियुक्तगण का चालान अन्तर्गत धारा 170/126/135 BNSS में किया गया ।

दिनांक 01.07.2025 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय,के निर्देशन में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व में श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय सदर गोंडा व प्रभारी निरीक्षक श्री निर्भय नारायण सिंह थाना धानेपुर जनपद गोण्डा के नेतृत्व में थाना धानेपुर की पुलिस टीम द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही के अंतर्गत थाना धानेपुर क्षेत्र में भिन्न-भिन्न विवाद से सम्बन्धित कुल 08 नफर अभियुक्तगण के द्वारा शांति व्यवस्था भंग करने के कारण धारा 170/126/135 BNSS की कार्यवाही कर अभियुक्तगण का चालान कर सम्बन्धित न्यायालय रवाना किया गया ।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण
1.रामदयाल शर्मा पुत्र रामसखा उम्र करीब 50 वर्ष

  1. रामस्वरूप पुत्र रामसखा उम्र करीब 46 वर्ष
  2. भवानी प्रसाद शर्मा पुत्र रामदीन शर्मा उम्र करीब 45 वर्ष
    4.शिवपूजन पुत्र दातादीन उम्र करीब 38 वर्ष
    निवासी ग्राम हनुमन्ताभारी माजा ख्वाजाजोत थाना धानेपुर जनपद गोण्डा
  3. आलम पुत्र अनवर अली उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम सावलपुरवा मौजा उज्जैनीकला धानेपुर जनपद गोण्डा
    6.अरूण कुमार पाण्डेय पुत्र फयाराम पाण्डेय उम्र करीब 56 वर्ष निवासी तेजवाजोत मौजा बहेरकुआं थाना धानेपुर गोण्डा
  4. दिलीप कुमार पुत्र अरूण कुमार पाण्डेय उम्र 28 वर्ष
  5. मुकेश कुमार पाण्डेय पुत्र लल्लन पाण्डेय उम्र 22 वर्ष निवासीगण तेजवाजोत मौजा बहेरकुआं थाना धानेपुर जनपद गोण्डा
  6. गिरफ्तारकर्ता टीम
    उ0नि0 श्री रमेश यादव
    उ0नि0 श्री परशुराम सिंह
    उ0नि0 श्री जय प्रकाश राय
    उ0नि0 मृत्युंजय तिवारी
    हे0का0 फहीमुद्दीन खाँ
    हे0का0 आनन्द यादव
    का0 अनिरुद्ध बहादुर सिंह
    का0 भगवान सरन
    का0 अवितोष कुमार

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours