मनरेगा योजना में जमकर की जा रही धांधली सरकार का करोड़ों का चूना लगा रहे, जिम्मेदार?

0 min read

रिपोर्ट हरदोई से जिला संवादाता हरीराम वर्मा
साहब मनरेगा मजदूरों की मजदूरी का खुलेआम डाका डाल रहे ग्राम प्रधान एवं सचिव,

सिर्फ कागजों पर ही मस्टर रोल हाजिरी दर्ज कर निकाल रहे मजदूरी।

हरदोई। टड़ियावां विकास खंड में मनरेगा योजना में जमकर धांधली की जा रही है। ग्राम पंचायतों में चल रहे कार्यों में श्रमिकों की संख्या फर्जी बढ़ाई जा रही है। बावजूद इसके कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।उदाहरण के तौर पर देखा जाए तो विकास खंड की ग्राम पंचायत जपरा में गुरुवार को आठ मस्टर रोल पर 72 श्रमिकों की एमएमएस उपस्थित लगाई गई। जबकि मौके पर महज 8 से 10 श्रमिक कार्य करते हुए देखे गए। यह तो महज एक बानगी मात्र है, इस तरह से करीब आधा दर्जन से ज्यादा ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना में जमकर धांधली की जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है, कि इस तरह के मामले की शिकायत पर कार्यवाही तो दूर की बात रही, बल्कि कोई सुनवाई तक नहीं की जा रही है। मामले के बारे में बीडीओ टड़ियावां इंद्रसेन नाथ से बात करने का प्रयास किया गया,तो उनके फोन कॉल पर संपर्क नहीं हो सका है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours