बभनान (गोण्डा )जिले में आज विधायक आवास सैदापुर में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा बभनजोत और छपिया के पदाधिकारियों और सैकड़ों शिक्षकों ने विधायक गौरा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने “कम छात्र संख्या के आधार पर परिषदीय विद्यालयों को मर्ज/समाप्त किये जाने” के निर्णय पर पुनर्विचार हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।
विधायक गौरा ने पदाधिकारियों और शिक्षकों को आश्वस्त किया कि जल्द ही माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर इस समस्या से अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार हर एक छात्र को शिक्षित करने के साथ-साथ शिक्षकों के हितों के संरक्षण को भी संकल्पित है।
शिक्षकों ने ज्ञापन में कहा कि कम छात्र संख्या के आधार पर परिषदीय विद्यालयों को मर्ज या समाप्त करना उचित नहीं होगा। इससे न केवल शिक्षकों के हितों पर असर पड़ेगा, बल्कि छात्रों की शिक्षा भी प्रभावित होगी। शिक्षकों ने मांग की कि इस निर्णय पर पुनर्विचार किया जाए और वैकल्पिक समाधान निकाला जाए
विधायक गौरा ने शिक्षकों की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि वह जल्द ही माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे। उन्होंने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्या का समाधान करने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे
शिक्षकों ने विधायक गौरा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह उनकी मांग को गंभीरता से ले रहे हैं और जल्द ही इसका समाधान निकालने का प्रयास करेंगे। शिक्षकों ने कहा कि वह विधायक के साथ मिलकर इस मुद्दे का समाधान करने के लिए तैयार हैं।

+ There are no comments
Add yours