- सहकारिका की भाँति निजी क्षेत्र के विक्रेताओं को उर्वरक उनके दिक्री केन्द्र पर उचित दर
पर उपलब्ध कराया जाय। - जनपद के होलसेल वितरक द्वारा निजी क्षेत्र के उर्वरक विक्रेताओं पर उर्वरक के साथ अन्य उत्पाद टैग करने पर रोक लगाया जाय।
- निजी उर्वरक विक्रेताओं के अकारण लॉक आई0 डी0 को तत्काल चालू करवाया जाय
- विक्रेताओं को उर्वरक का वितरण समानुपातिक एवं उचित दर पर कराया जाय।
- यह कि निजी उर्वरक वितरकों द्वारा रिटेलर को अन्य उत्पाद टैग किया जाता है और मना करने पर उर्वरक की आपूर्ति न करने की धमकी देते है। ऐसी स्थिति में रिटेलर के आजीविका पर खतरे की स्थिति उत्पन्न हो रही है।
अतः इस समस्या का निदान कराया जाना आवश्यक है।
महोदय हमें आशा एवं पूर्ण विश्वास है कि मांग पत्र पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए समस्याओं के निदान कराने की कृपा करेंगी।
इस मौके पर आदर्श श्रीवास्तव प्रदेश अध्यक्ष,शुक्ला प्रसाद शुक्ला जिलाध्यक्ष गोंडा,धर्मेन्द्रशुक्ला कोषाध्यक्ष,मोहम्मद मोइनुद्दीन जिला महा सचिव,अजीत यादव जिला मीडिया प्रभारी, मनोज सिंह जिला मंत्री ,लाल मन वर्मा,वीरेंद्र प्रताप,दीपक,मो हारुन,रामचन्द्र,आदर्श कुमार,राज कुमार यादव सहित सैकड़ों विक्रेता मौजूद रहे

+ There are no comments
Add yours