रिपोर्ट गोविंद शर्मा
कथित शिव कथा प्रवक्ता प्रदीप मिश्रा के खिलाफ होने वाली महापंचायत की तैयारियां हुई पूर्ण
बरसाना। भगवान कृष्ण की आल्हादिनी शक्ति श्री राधा रानी को लेकर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले कथित शिव कथा प्रवक्ता प्रदीप मिश्रा के खिलाफ ब्रज में व्याप्त भारी आक्रोश है. महापंचायत के रूप में ब्रजवासियों का आक्रोश बरसाना के मान मंदिर स्थित रस मंडप में दिखाई देगा. दोपहर बाद 3:00 बजे से शुरू होने वाली इस महापंचायत में हजारों की संख्या में बृजवासी,मंदिरो की सेवायत गोस्वामी और ब्रज के प्रमुख वरिष्ठ संत पंचायत में शामिल होंगे. पंचायत को लेकर बड़े पैमाने पर मान मंदिर के रस मंडप में तैयारी की गई है। तैयारी में जुटे मान मंदिर के सचिव सुनील सिंह ने बताया कि ब्रज के परम विरक्त संत पद्मश्री प्राप्त संत रमेश बाबा की अध्यक्षता में यह महापंचायत होने जा रही है। इस महापंचायत में समस्त राधा कृष्ण के भक्तो की हजारों की संख्या में आने की संभावना है. वो सभी आज इस मामले में ठोस निर्णय लेंगे

+ There are no comments
Add yours